Saturday, December 27, 2025
Homeमहाराष्ट्रमुनीरा चूड़ासमा की स्मृति में मरीजों को अन्नदान कराया गया

मुनीरा चूड़ासमा की स्मृति में मरीजों को अन्नदान कराया गया

मुंबई (राष्ट्र की परम्परा)। हमारी विश्व की चेयरपर्सन – शाइना एनसी ने चुडासमा और मुनोत परिवार की ओर से स्वर्गीय मुनीरा चुडासामा की स्मृति में दो अलग-अलग स्थानों पर अन्नदान का आयोजन किया। बता दें कि आर्या के साथ परेल केईएम अस्पताल, के मरीजों और उनके रिश्तेदारों के लिए अन्नदान का यह आयोजन किया गया। इसी तरह खानोलकर सर्कल, परेल, और एनएसडी इंडस्ट्रियल होम फॉर द ब्लाइंड में दोपहर का भोजन दिया गया। वहीं कॉटन ग्रीन डिपो में जायंट्स वेलफेयर फाउंडेशन फेड 1 ए की अध्यक्ष श्रीमती पूनम रावल ने इस तरह के कार्यक्रम की सराहना की, और उन्होंने कहा कि हमारी विश्व की चेयरपर्सन शाइना एनसी मैडम वास्तव में हम सभी को न केवल मुंबई में, परंतु सम्पूर्ण भारत के विभिन्न हिस्सों में बढ़चढ़कर और अपने आस-पास के जरूरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ देने के लिए प्रेरित करती हैं । इस नेक काम में शाइना एनसी परिवार के सदस्यों के साथ-साथ कई जायंट्स के दिग्गज सदस्यों ने भी भाग लिया । जिसमें प्रमुख रूप से ललिता वासन, वीरेंद्र अय्यर, अम्रत सावला, हरीश रावल, अब्देअली बडलावाला, रशीदा मैमून, निशा मजमुदार, ज़ोएब कामदार, बंकिम शाह, शिरीष कुमार जुमाना बेन और कई अन्य लोगों ने इस नेक काम में भाग लिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments