तमकुहीराज/कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)
शुक्रवार को उपजिलाधिकारी तमकुहीराज व्यास नारायण ने तहसील तमकुहीराज के समस्त उचित दर विक्रेताओं को सूचित करते हुए बताया कि अगस्त माह 2022 के सापेक्ष 20.10.2022 से 31.10.2022 तक उचित दर दुकानों से पी०एम०जी० के०ए०वाई० योजना का खाद्यान्न (चावल) प्रति यूनिट 05 किलोग्राम (पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय राशनकार्डो पर) निःशुल्क तथा अन्त्योदय के प्रत्येक परिवार को माह जुलाई, अगस्त व सितम्बर, 2022 के (03 माह) सापेक्ष 03 किग्रा० चीनी मूल्य रू0 18/- प्रति किग्रा0 की दर से धनराशि पर वितरण कराया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी तमकुहीराज ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी को सूचित किया जाता है कि वे अपने संबंधित उचित दर की दुकान पर उक्त अवधि में उपस्थित होकर अपनी उपस्थिति में नियमानुसार वितरण करायें।
उन्होनें तहसील तमकुहीराज के समस्त उचित दर विक्रेताओ को निर्देशित करते हुए बताया है कि उपर्युक्त अवधि में वितरित होने वाले खाद्यान्न (चावल) का निःशुल्क एवं चीनी मूल्य रू0 18 / प्रति किग्रा० की दर से वितरण नामित पर्यवेक्षणीय अधिकारी की उपस्थिति में नियमानुसार वितरण करना सुनिश्चित करें, तथा वर्तमान में चल रहे वितरण की सूचना अपने दुकान के सूचना पट्ट पर भी अनिवार्य रूप से भी चस्पा करेंगे।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम