Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न अधिष्ठानों से लिया सेम्पल

खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने विभिन्न अधिष्ठानों से लिया सेम्पल

कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)l अभिहित अधिकारी अंजनी कुमार ने बताया कि आयुक्त, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन, उ0प्र0 लखनऊ व जिलाधिकारी, कुशीनगर के आदेश के अनुपालन में होली पर्व के अवसर पर आमजनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ उपलब्ध कराये जाने हेतु, मिलावटी खाद्य पदार्थो के विरूद्ध विशेष अभियान के तहत उपजिलाधिकारी तहसील-हाटा के निर्देशन में में बुधवार को हाटा बाजार में सघन अभियान चलाकर, खाद्य कारोबारकर्ताओं के दुकानों एवं निर्माण स्थलों की जाॅच की गई। उन्हे परिसर को स्वच्छ रखने, खाद्य पदार्थो को ढ़ककर विक्रय हेतु प्रदर्शित करने व विशुद्ध खाद्य पदार्थ बेचने के निर्देश दिए गए। मौके पर मिलावट की आंशका के आधार पर निम्न वर्णित खाद्य पदार्थो के नमूनें जाॅच हेतु संग्रहित किये गए। जिन दुकानों पर सैम्पलिंग किया गया जो इस प्रकार से है बिरू कुशवाहा पुत्र सहदेव राम जानकी मंदिर हाटा से बेसन, राम कुमार पुत्र दुर्गा प्रसाद सब्जी मण्डी हाटा से काजू, माॅ भगवती स्वीट, कारखाना से सर्विस रोड हाटा से खोवा का नमूना लियाl
सहायक आयुक्त(खाद्य)-II द्वारा बताया गया कि लिये गये नमूने जाॅच हेतु प्रयोगशाला भेज दिये गये है। जाॅच रिपोर्ट प्राप्त होने के उपरान्त सम्बन्धित खाद्य कारोबारकर्ता के विरूद्ध विधिक कार्यवाही की जायेगी तथा यह अभियान अनवरत जारी रहेगा। छापेमारी टीम में खाद्य सुरक्षा अधिकारी, सच्चिदानन्द गुप्ता, पंकज कुमार कन्नौजिया, बृजेश कुमार, सम्मिलित थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments