हजारीबाग/रांची (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में खाद्य सुरक्षा विभाग ने एक बार फिर बड़ी सफलता हासिल की है। जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी मोहम्मद मंजर हुसैन की टीम ने, चुरचू के पूर्णापानी क्षेत्र में अवैध तरीके से संचालित एक खाद्य निर्माण परिसर पर औचक छापेमारी की। छापेमारी में भारी मात्रा में मिलावटी पनीर और मक्खन बरामद हुआ। प्रथम दृष्टया यह पूरा परिसर बिना किसी लाइसेंस और मानक के खाद्य पदार्थ बना रहा था। अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए परिसर को तुरंत प्रभाव से सील कर दिया।
