Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशखाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनपद में किया सघन निरीक्षण

खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन ने जनपद में किया सघन निरीक्षण

देवरिया( राष्ट्र की परम्परा) जनपद देवरिया में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन जनपद के नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में जलभराव के कारण संभावित बीमारियों जैसे डायरिया, कालरा की पूर्व रोकथाम हेतु जनपद के स्ट्रीट फूड वेंडर्स जो बतासे तथा मिल्क शेक इत्यादि बेचते हैं। उनका सघन निरीक्षण किया गया एवं उनके उद्गम स्रोत जोकि अंबेडकर नगर मोहल्ले में स्थित है, वहां पहुंचकर निरीक्षण किया गया। समस्त विक्रेताओं को सूचित /सचेत किया गया कि वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए दीपावली तक पानी बतासे एवं मिल्क शेक तथा मछली के बिक्री को यथासंभव प्रतिबंधित रखें तथा उस में प्रयोग किए जाने वाले पानी की स्वच्छता एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें क्योंकि उपरोक्त पानी जोकि वर्तमान परिस्थितियों में संक्रमित होने की अधिकतम संभावना है, के कारण डायरिया जैसे रोग आम जनमानस में फैलने की आशंका होती है। इसी क्रम में भटवालिया चौराहा, अंबेडकर नगर ,न्यू कॉलोनी, हनुमान मंदिर, मालवीय रोड पर स्थित स्थानों पर निरीक्षण करते हुए विक्रेताओं को सचेत/ निर्देश दिया गया तथा आम जनमानस से भी यह अपील की गई है कि वर्तमान में पानी बताशे ,टिक्की चाट तथा मिल्क शेक व मछली इत्यादि के सेवन से बचें ताकि डायरिया,कालरा जैसी बीमारियों की संभावना ना हों। उपरोक्त खाद्य सचल दल में मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री शिवेंद्र तथा खाद्य सुरक्षा अधिकारी, श्री संदीप कुमार श्रीवास्तव एवं खाद्य सहायक श्री राम भरत यादव सम्मिलित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments