Saturday, October 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशविषाक्त भोजन एक की गई जान तो 60 बच्चे गम्भीर रूप से...

विषाक्त भोजन एक की गई जान तो 60 बच्चे गम्भीर रूप से बीमार

लचर व्यवस्था के कारण हुई घटना-अखिलेश प्रताप सिंह

अतिरिक्त मुख्य सचिव को घटना से अवगत कराया जांच कराकर होगी कार्यवाही-राष्ट्रीय प्रवक्ता

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) देवरिया जनपद मेंआश्रम पद्धति विद्यालय के छात्रों का बिषाक्त भोजन खाने के कारण लगभग 60 बच्चे गंभीर रूप से बीमार हुए ।सुचना मिलने के साथ ही काग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व देवरिया लोकसभा के प्रत्याशी रहे अखिलेश प्रताप सिंह मेडिकल कालेज पहुंच कर बिमार बच्चों का कुशलक्षेम जाना तथा उनका और उनसे परिजनों से मिलकर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हुए अपेक्षित सहयोग देने का आश्वासन दिया।
उन्होंने उस बच्चे के परिजन से भी मिले जो विषाक्त भोजन के कारण अब नहीं रहा ।उन्हें संतावना देते हुए ढाढस बधवाया उनके हक की लड़ाई लड़ने का आश्वासन दिया।
उन्होंने जिला प्रशासन पर आरोप लगाते हुये कहा की इस पूरे प्रकरण को यदि समय रहते गंभीरता से लिया होता तो इतनी बड़ी घटना नही घटती ।श्री सिंह ने बताया कि इस दुखद घटना की जानकारी मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. पी. गोयल से फ़ोन पर बात की और उनको सारे प्रकरण से अवगत कराया।
श्री सिंह ने प्रशासन के भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा की यह घटना लचर व्यवस्था की देन है ।राष्ट्रीय प्रवक्ता ने बताया की मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ने हमें आश्वासन दिया कि वे तुरन्त कमिश्नर गोरखपुर से बात करके कार्रवाई सुनिश्चित कराते हैं।और इसको गंभीरता से लिया जायेगा।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments