July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाद्य सचल दल द्वारा निरीक्षण हेतु 6 नमूने किए एकत्र

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)।  आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उत्तर प्रदेश लखनऊ एवं जिलाधिकारी द्वारा दिए गए निर्देशों के अनुपालन में दिवाली त्योहार के पूर्व आम जन मानस को सुरक्षित एवं स्वस्थ खाद्य एवं पेय पदार्थ उपलब्ध कराने के लिए जनपद में विभिन्न प्रतिष्ठानों के निरीक्षण किए गए और 6 नमूने संग्रहित किए गए।
भटवालिया चौराहा स्थित स्वागत मिष्ठान भंडार से छेना मिठाई तथा मेवा लड्डू का नमूना संग्रहित किया गया, उसके पश्चात टीम द्वारा कनक मिष्ठान भंडार के मिठाई निर्माण के कारखाने का निरीक्षण किया गया तथा वहां व्याप्त कमी हेतु सुधार सूचना की नोटिस जारी की गई एवं वहां पर संग्रहीत खोया तथा छेना मिठाई का नमूना एकत्रित किया गया, तत्पश्चात रुद्रपुर में तिवाई मोड पर जय गुरुदेव मिष्ठान भंडार की निर्माण इकाई जहां पर भट्ठियों द्वारा खोया का निर्माण होता पाया गया वहां पर भी लाल खोया का नमूना विश्लेषण हेतु एकत्रित किया गया, जनपद के शहर में स्थित स्वदगृह मिष्ठान भंडार में कारखाने का निरीक्षण कर प्रतिष्ठान में तैयार हो रही चाट का नमूना एकत्रित किया गया।
उपरोक्त अभियान में कुल 25 किलो मिठाई जो मानव उपभोग हेतु नहीं थी और जिसका मूल्य लगभग 7500 था नष्ट कर दिया गया, मटेरियल की गुणवत्ता का विशेष निरीक्षण किया गया, एवं किसी भी दशा में अधोमानक या बासी मिठाइयों की बिक्री न किया जाने हेतु सचेत किया गया,
उपरोक्त खाद्य सचल दल में सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड II विनय कुमार सहाय ,मुख्य खास सुरक्षा अधिकारी शिवेंद्र गुप्ता ,खाद्य सुरक्षा अधिकारी राम यादव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानवेंद्र खाद्य सुरक्षा अधिकारी संदीप श्रीवास्तव एवं खाद्य सुरक्षा अधिकारी घनश्याम वर्मा सम्मिलित थे।