548 उचित दर दुकानों पर होगा वितरण
बहराइच( राष्ट्र की परम्परा) जिला पूर्ति अधिकारी अनन्त प्रताप सिंह ने बताया कि 25 अगस्त से 12 सितम्बर 2022 के मध्य वितरण माह जुलाई 2022 में एन.एफ.एस.ए. खाद्यान्न के वितरण के दौरान जिले की 548 उचित दर दुकानों पर 2725 कार्डधारक खाद्यान्न के साथ निःशुल्क वितरित होने वाले नमक, चना तथा खाद्य तेल प्राप्त करने से वंचित रह गये थे। वंचित राशन कार्डधारकों 03 व 04 अक्टूबर 2022 के मध्य उन्ही 548 दुकानों पर नमक, चना तथा खाद्य तेल का वितरण किया जायेगा, जहाँ ऐसी सामग्री बची हुयी है। श्री सिंह ने वंचित कार्डधारकों से अपील की है कि सम्बद्ध दुकानों से निःशुल्क सामग्री प्राप्त कर लें।
More Stories
डॉ आंबेडकर के अपमान पर गृहमंत्री का इस्तीफा लेकर ही खत्म होगा कांग्रेस का आंदोलन
पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती पर किसान मेला का हुआ आयोजन
कांग्रेस पूर्व जिला उपाध्यक्ष सूबेदार सिंह का हृदयाघात से आकस्मिक निधन