कुशीनगर(राष्ट्र की परम्परा)जनपद के जिला पूर्ति अधिकारी दिलीप कुमार ने बताया कि जनपद में अन्त्योदय कार्डधारक को 35 किग्रा प्रति कार्ड तथा पात्र गृहस्थी कार्डधारक को 05 किग्रा० प्रति यूनिट की दर से खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा है। इस माह सितम्बर, 2023 में अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को 03 माह की चीनी एक साथ 03 किग्रा0 प्रति कार्ड, रू0 18/- प्रति किग्रा० की दर से वितरित की जा रही है।
👉अन्त्योदय और पात्र गृहस्थी कार्डधारक को किया जायेगा खाद्यान्न का वितरण
कभी-कभी ऐसी शिकायतें प्राप्त होती है कि उचित दर विक्रेता द्वारा बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के बाद तत्काल उसी समय राशन सामग्री न उपलब्ध कराकर एक-दो दिन बाद दिया जाता है। यह स्थिति उचित नहीं है। अतः जनपद के समस्त उचित दर विक्रेता को निर्देशित किया जाता कि उपभोक्ताओं / कार्डधारकों के बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के बाद तत्काल उसी समय अनुमन्य मात्रा में राशन सामग्री उपलब्ध करा दी जाय।
👉ई-पाश मशीन में अंगूठा लगाने के बाद तत्काल कोटेदार से प्राप्त करें राशन सामग्री -डी०एस०ओ०
समस्त कार्डधारकों से अपील है कि ई पाश मशीन में अंगूठा लगाने के बाद तत्काल कोटेदार से राशन सामग्री प्राप्त कर लें। यदि कोटेदार राशन न दे तो मामले की शिकायत करें। वितरण व्यवस्था के सुचारू एवं पारदर्शी कियान्वयन हेतु नोडल अधिकारी नामित हैं। जिनके द्वारा तथा समस्त क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक द्वारा निरन्तर चेकिंग कर नियमानुसार वितरण कराया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जनपद में संचालित सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी व्यवस्था के अन्तर्गत उचित दर दुकानों तक राशन सामग्री नामित परिवहन ठेकेदारों द्वारा पहुँचायी जाती है। उचित दर विक्रेता को परिवहन व्यय नहीं करना है।
संवाददाता कुशीनगर…
More Stories
डा. परविंदर सिंह का नाम एशिया बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्डस में दर्ज
विज्ञान प्रदर्शनी में छात्रों के वैज्ञानिक सोच से प्रभावित हुए विधायक
विदेश कमाने गए व्यक्ति की हृदय गति रुकने से मौत