Tuesday, October 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशयातायात के नियमों का करें पालन, सुरक्षित रहेगी जिंदगी

यातायात के नियमों का करें पालन, सुरक्षित रहेगी जिंदगी

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। सड़क सुरक्षा पखवाड़ा के अंतर्गत सड़क दुर्घटनाओं में कमी और आमजन को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाने के उद्देश्य से सोमवार को एकलव्य एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा दस दिवसीय सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर संस्था के मुख्य ट्रस्टी गौरव कुमार निषाद नें ट्रस्ट कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि यात्रा के दौरान यातायात नियमों का पालन करने और छोटी-छोटी सावधानियां बरत कर खुद के साथ-साथ दूसरों को भी सुरक्षित कर सकते हैं।
उन्होंने कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व हेलमेट का प्रयोग जरूर करें। तेज गति से वाहन न चलाएं। किसी प्रकार के स्टंट करने से बचें। यातायात संकेतकों का पालन करें। दूसरों को भी यातायात नियमों के बारे में जागरूक करें।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रवि कन्नौजिया, सोनू, देवेन्द्र, मनीष, अजय निषाद, अरविन्द कुमार, मनोज राय, ध्रुव कुमार समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments