December 24, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

हरिहरपुर घराने के लोक गायक अजय मिश्रा ने अपने साथियों के साथ राष्ट्रपति से की मुलाकात

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
18 अगस्त सुबह 11 बज कर 10 मिनट पर राष्ट्रपति महोदया श्रीमती द्रोपती मुरूमु से हरिहरपुर घराना आजमगढ़ के वरिष्ठ कलाकार व संस्था प्रमुख हरिहरपुर घराना संगीत संस्थान आजमगढ़ व उनके साथ अजय मिश्र के गुरु के छोटे सुपुत्र अनुराग मिश्र,राहुल मिश्र, आयुष मिश्र,नितीश मिश्र व नितीश की धर्म पत्नी ज्योति मिश्रा शुक्रवार को मुलाकात कर के संगीत सम्बंधित विधा व लोक विधा के संदर्भ में देरों चर्चा किए।अजय मिश्र संस्था प्रमुख 25 वर्षों से हरिहरपुर कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित करते आये और पिछले वर्ष सांसद के सहयोग से मुख्यमंत्री द्वारा हर वर्ष 25 लाख धनराशि का सहयोग, प्रदान करते हैं। हर वर्ष हरिहरपुर कजरी महोत्सव कार्यक्रम आयोजित होने व समस्त लोक विधा के बारे में महोदया को अजय मिश्र ने अवगत कराया।
माननीया राष्ट्रपति महोदया से अजय मिश्र ने निवेदन किया कि बहुत से लोक विधा जैसे झूमर,खेमटा,चैता,व धान के रोपाई में जो गीत गाया जाता है व सोहर गीत तथा सभी विधाये अब दम तोड रही है।अगर आप महोदया इन सभी विधा को जीवित करने हेतु केंद्र सरकार व राज्य सरकार के द्वारा ज्यादा से ज्यादा सहयोग इन लोक विधा व लोक कलाकार को दिलाने की महती कृपा करें।
अजय मिश्र ने महोदया से कई विषयों पर चर्चा करते हुए उनको अनुराग मिश्र के बारे में बताया। महोदया जी से सारे युवा कलाकार जो साथ बैठे थे उन कलाकारों के बारे में विस्तार से समझाया। महोदया सभी से बारी बारी परिचय पुछते हुए और कुछ विषयों पर अजय मिश्र से बाते की।
हरिहरपुर घराना को विश्व पटल पर पहुंचाने का काम अजय मिश्र करने हेतु तत्पर है।