
देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
एफएमडी (फुट एंड माउथ डिजीज) फेज-6 टीकाकरण अभियान को लेकर मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पाण्डेय की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी कार्यालय में सम्पन्न हुई। बैठक में बताया गया कि यह अभियान 23 जुलाई से 5 सितम्बर 2025 तक कुल 45 दिनों तक चलेगा।
मुख्य विकास अधिकारी ने इस अभियान को सफल बनाने हेतु सभी पशु चिकित्सा अधिकारियों को प्रचार-प्रसार तेज करने और शत-प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि समाचार-पत्र, पोस्टर, बैनर, ग्राम बैठकों और सचल वाहनों से जागरूकता फैलाई जाए।
टीकाकरण के लिए कोल्ड चेन व्यवस्था, टैगिंग, ऐप पर डेटा अपलोड, और सैम्पल संग्रह की प्रक्रिया को सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए गए। भारत पशुधन ऐप पर विवरण दर्ज करने के बाद ही कार्यकर्ताओं को ₹5 प्रति टीका और ₹3.50 प्रति टैगिंग का भुगतान किया जाएगा।
टीकाकरण के बाद बूस्टर डोज़ और सीमावर्ती क्षेत्रों में विशेष ध्यान देने की बात भी कही गई। कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ. धोबी रौनक राजेश को नामित किया गया है।
More Stories
पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, पस्त हुए बदमाशों के हौसले
मासूम मुस्कानें बुझीं: मुजफ्फरपुर में डूबकर पांच बच्चों की दर्दनाक मौत
डीडीयू की कुलपति प्रो. पूनम टंडन को मिला ऋषिका गार्गी सम्मान