
सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर नगर की जनता का गर्मी में जीना मुहाल है । क्यों की यहां आए दिन ट्रांसफार्मर जलते रहते है और ट्रांसफार्मर के बदलने की बेवस्था जुगाड के भरोसे है ।आज तीन दिनों से स्टेशन रोड पर लगा ट्रांसफॉर्मर जला हुआ है और इस वार्ड की जनता पिछले तीन दिनों से बिजली विभाग के कर्मचारियों से धक्का मुक्की कर रही है । यहां तक की जनता ने अपनी मांग पूरा होते ना देखते हुए जनता ने कल और आज दोनो दिन चक्का जाम किया चक्का जाम करने के बाद सलेमपुर पुलिस और बिजली विभाग के लोग मौके पर पहुंचे और किसी तरह आश्वासन पर जनता ने जाम हटाया । जहा प्रदेश सरकार बिजली को लेकर तमाम दावे कर रही है वहा ये स्थिति सरकार के दावे को हवा हवाई साबित कर रही है ।एक तरफ मौसम की बेरुखी से जनता बेहाल है वही बिजली जो की मानव जीवन को सुगम बना रही है ।वही कई दिनों से गायब है । अब जनता विभाग के चक्कर लगा रही है । लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है । इसे विभाग की लापरवाही कहे की सासन की की कूवेवस्था । इस संदर्भ में वहा उपस्थित विधुत विभाग के अधिशासी अभियंता ने कहा की ट्रांसफार्मर की विभाग में उपलब्धता कम होने के कारण ट्रांसफार्मर उपलब्ध नहीं हो पा रहा है । गोरखपुर से ट्रांसफॉर्मर मंगाया जा रहा है ।इस दौरान सलेमपुर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीराम यादव ,माकपा नेता सतीश कुमार, अभिनाश कुशवाहा,जावेद हाशमी आदि लोग उपस्थित रहे ।
More Stories
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज
सलेमपुर में आरएसएस का वन विहार कार्यक्रम संपन्न