उतरौला,बलरामपुर(राष्ट्र की परम्परा) 10 अक्टूबर..बलरामपुर जनपद के तहसील उतरौला ग्राम फत्तेपुर में बाढ़ के विभीषिका से जूझ रहा है ,बाढ़ के पानी से पूरा गांव घिरा हुआ है ग्रामीणों को गांव से निकले का कोई रास्ता नही सड़क कटकर टापू बन गया है ,हर साल फत्तेपुर के लोगो को बाढ़ के कहर का शिकार होना पड़ता है ।
बताते चले कि ग्राम फत्तेपुर राप्ती नदी के किनारे बसा हुआ है हर साल बाढ़ का सामना करना पड़ता है ,पूरा गांव बाढ़ के चपेट में है पूरे गांव में पानी घुस चुका है लगभग 500 घरो के चूल्हे नही जल पा रहे है जिससे जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है।ग्राम फत्तेपुर के चारो तरफ जल ही जल है ग्रामीणों को घर से बाहर निकलने का कोई रास्ता नही है ग्रामीणों को उतरौला बाजार जाने का एक अदद सड़क मार्ग है वह भी बाढ़ से कटकर टापू बन गया है ,सड़क व पल निर्माण के लिए ग्रामीण हर साल जिला प्रशासन व जनप्रतिनिध का दरवाजा खटखटाते है पर कोई पुरसाहाल नही है।ग्रामीणों के मुताबिक गांव के लोगो को दैनिक वस्तुएं खरीददारी करने का कोई दूसरा विकल्प नही है जिससे 500 घरो के चूल्हे नही जल पाते है ,ग्रामीण भुखमरी के कगार पर है।
ग्रामीण प्रेम नरायन सुनील कुमार अजीजुल हसन,जमाल अहमद इल्तिजा खान निब्बर,श्याम बाबू फूल चन्द आदि ने बताया कि गांव की हालत बहुत खराब है राप्ती का जलस्तर बढ़ता जा रहा है जिला प्रशासन व जनप्रतिनिध के उदासीनता से गांव के लोगो को कोई बाढ़ राहत सामग्री अभी तक नही मुहैया कराया गया है ।उधर उपजिलाधिकारी उतरौला सन्तोष कुमार ओझा ने बताया कि हल्का लेखपाल व राजस्व कर्मी को निर्देश दिया गया है सर्वे कराया जा रहा है हर स्तर पर गांव वालों को राहत सामग्री पहुचाया जाएगा तथा राहत व बचाव कार्य जारी है।
सँवाददात बलरामपुर…
More Stories
मदरसा दारूल उलूम सरकारे आसी में मनाया गया अल्पसंख्यक अधिकार दिवस
शुद्ध पेय जल के लिए तरस रहे है ग्रामीण ,दो वर्षों से अधूरा पड़ा है पानी की टँकी
कर्मचारियों की अनुपस्थिति और सफाई पर जताई नाराजगी, जिम्मेदारो को लगाई कड़ी फटकार