चितरंगी/मध्य प्रदेश(राष्ट्र की परम्परा)। स्कूल शिक्षा विभाग की मंशा को मूर्त रूप देने के लिए सीएम राइज प्राथमिक शाला लालमाटी में शनिवार को एफएलएन मेले का आयोजन धूमधाम से किया गया।
बतौर मुख्य अतिथि चितरंगी विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ने अभिभावकों व छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से छात्रों के बहुमुखी प्रतिभा का विकास होता है। छात्र विभिन्न गतिविधियों को स्वयं करके सीखते हैं। इससे छात्रों की समझ विकसित होती है।
विद्यालय के प्राचार्य अशोक सिंह ने कहा कि एफएलएन मेले से छात्रों के सभी विधाओं में दक्षता का अनुमान लगाया जाता है। इससे उनमें शारीरिक, बौद्धिक, गणितीय व भाषायी ज्ञान का विकास होता है।
मेले के मुख्य अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद कक्षा पांचवी की छात्रा अवनी सिंह, चंचल सिंह, खुशबू साकेत व अंजू पनिका द्वारा अतिथियों व अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
शासन के निर्देशानुसार मेले में कुल 6 काउंटर बनाए गए थे। बच्चों के नामांकन काउंटर पर दिनेश कुमार पनिका, शारीरिक गतिविधि काउंटर संख्या दो की जिम्मेदारी भैयालाल, बौद्धिक विकास काउंटर संख्या तीन की जिम्मेदारी उपेंद्र कुमार द्विवेदी, भाषा विकास काउंटर की जिम्मेदारी अजय कुमार बैस, गणित की पूर्व तैयारी काउंटर की जिम्मेदारी अजय सिंह आयाम व बच्चों का कोना काउंटर की जिम्मेदारी वॉलिंटियर अवनी सिंह, खुशबू साकेत, चंचल सिंह, अंजू पनिका, प्रियांशु, शौर्य प्रताप व साक्षी को सौंपी गई।
कक्षा पहली व दूसरी के छात्रों के माता-पिता अपने बच्चों के साथ मेले में प्रतिभाग करने के लिए शामिल हुए। अभिभावकों ने काउंटर संख्या एक पर अपने बच्चों का नामांकन कराया। इसके बाद बच्चों के शारीरिक बौद्धिक व अन्य स्तरों की अलग-अलग काउंटरों पर जांच हुई। जांच के आधार पर छात्रों को रिजल्ट सौंपा गया।
इस दौरान अभिभावकों व शिक्षकों की एक संक्षिप्त बैठक भी आयोजित हुई। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक सज्जन सिंह ने की।
बैठक में छात्रों के उत्तरोत्तर विकास को लेकर विस्तृत चर्चा हुई। एफएलएन मेले में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुसार गतिविधि आधारित शिक्षण पद्धति को अभिभावकों व छात्रों के साथ साझा किया गया। जिसकी अभिभावकों ने खूब सराहना की। फन एंड लर्न द्वारा छात्रों को खेल-खेल में विभिन्न विषयों की जानकारी दी गई। इससे छात्रों व अभिभावको में शिक्षा के प्रति खासा उत्साह दिखाई दिया।
वहीं मेले में विद्यालय के अन्य छात्रों द्वारा दुकानें भी सजाई गई। जहां छात्र ही दुकानदार व ग्राहक बने नजर आए। कक्षा पांचवी की चंचल सिंह, कक्षा चौथी की ज्योति साहू व कक्षा दो के सूरज जायसवाल ने समोसे चाट और बिस्किट की दुकान लगाई। वही कक्षा पांचवी की सुषमा ने बिस्किट से जुड़े उत्पाद, कक्षा पांचवीं के अमर ने अप्पे, चौथी कक्षा के पंकज ने बिस्किट, कुरकुरे व टॉफी, भूपेंद्र साकेत ने चॉकलेट, ऋतु साहू ने समोसे की दुकान लगाई। इस दौरान छात्रों व शिक्षकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई दुकान पर खरीदारी की। चितरंगी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह ने छात्रों द्वारा लगाए गए स्टॉल की सराहना की।
एफएलएन मेला आयोजक उपेन्द्र द्विवेदी व दिनेश पनिका ने बताया कि मेले के माध्यम से छात्रों के शारीरिक, बौद्धिक विकास आदि को लेकर अलग-अलग क्रियाकलाप आयोजित किए गए है जिनके माध्यम से छात्रों को समसामयिक जानकारियों से अवगत कराया गया।
जिला शिक्षा अधिकारी एसबी सिंह, सहायक संचालक शिक्षा कविता त्रिपाठी, चितरंगी विकासखंड शिक्षा अधिकारी मिश्रीलाल सिंह, बीआरसीसी संजय मिश्र के मार्गदर्शन में संकुल प्राचार्य जेजे भारती, सीएम राइज प्राथमिक शाला लालमाटी के प्राचार्य अशोक सिंह, शाला प्रभारी सज्जन सिंह व जन शिक्षक लालकुमार पनिका के नेतृत्व में एफएलएन संपन्न हुआ।
More Stories
गरीब परिवार के लिये मसीहा बनें ब्लॉक प्रमुख
इण्डो-नेपाल अधिकारियों की गोष्ठी में डीएम ने मेहमान अधिकारियों को दिया कुम्भ का न्यौता
शाहजहांपुर से 103 रोडवेज की बस जाएगी महाकुंभ