
कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
थाना क्षेत्र में चेहल्लुम त्योहार के मद्देनजर शुक्रवार की देर शाम क्षेत्राधिकारी घोसी दिनेश दत्त शर्मा के नेतृत्व में, थानाध्यक्ष नवल किशोर शर्मा एवं सीआईएसएफ के जवानों संग फ्लैग मार्च किया।पुलिस ने थाना मोड़ से पैदल फ्लैग मार्च निकला और कसारा मोड़,भातकोल मोड़,चमन रोड होते हुए पूरे क्षेत्र के भ्रमण किया।इसके बाद कुर्थीजाफ़रपुर,अदरी नगर पंचायत में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर सभी से शांति पूर्वक त्योहार मनाने की अपील किया।वही पुलिस की बूट की थाप से सरकश किस्म के लोग सहमे रहे।वही जबतक लोग कुछ समझ पाते पुलिस ने क्षेत्र में शांति का पूर्वक लोगो को अमन चैन से त्योहार मनाने का संदेश दे दिया।वही लोगो को संदेश दिया कि आपलोग शांति पूर्वक त्योहार मनाए पुलिस व्यवस्था को पूर्ण रूप से सम्हाले हुए है।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम