Thursday, October 30, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनगर निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग...

नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस व पैरामिलिट्री फोर्स का फ्लैग मार्च

मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
मोहम्मदाबाद गोहना मऊ आगामी 11 मई को सामान्य नगर निकाय चुनाव को लेकर स्थानीय कस्बे के विभिन्न मार्गो से स्थानीय पुलिस एवं पैरामिलिट्री फोर्स तथा आर ए एफ के जवानों द्वारा विभिन्न मार्गो पर फ्लैग मार्च कर लोगों को आश्वस्त किया गया। पुलिस अधीक्षक अविनाश पाण्डेय के निर्देशन में सोमवार को सुबह 11:00 बजे स्थानीय कोतवाली से पुलिस उपाधीक्षक डॉ अजय विक्रम सिंह, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी अवधेश चौहान, तहसीलदार राहुल गुप्ता, उप निरीक्षक गंगाराम, वीरेंद्र, आदर्श कुमार श्रीवास्तव, राजीव यादव आदि पुलिसकर्मी एवं महिला पुलिस कर्मियों द्वारा विभिन्न मार्गों पर फ्लैग मार्च कर लोगों को चुनाव के प्रति आश्वस्त किए, उन्होंने कहा कि निडर एवं निर्भीक होकर अपने मतों का प्रयोग करेंगे किसी भी समस्या के लिए प्रशासन व पुलिस सदैव आपके साथ हैं यह रूट मार्च शहीद चौराहा, विजय स्तंभ चौक, शंकर तिराहा, चुंगी खैराबाद, वलीदपुर कैलेंडर तिराहा होते हुए स्थानीय कोतवाली पहुंचकर समाप्त हुआ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments