July 7, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

नागरिक सुरक्षा विभाग के 60 वी वर्षगांठ पर, ध्वजारोहण का आयोजन

आगरा(राष्ट्र की परम्परा)
उपनियंत्रक नागरिक सुरक्षा ने अवगत कराया है कि, नागरिक सुरक्षा विभाग की स्थापना की 60वीं वर्षगांठ के अवसर पर नागरिक सुरक्षा आगरा में
6 दिसम्बर 2022 को, नागरिक सुरक्षा प्रभाग कार्यालय, कमलानगर, मोतिया की बगीची, निकट वाटर वर्क्स जीवनी मण्डी, आगरा पर प्रातः 10 बजे ध्वजारोहण समारोह आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी (नगर)/प्रभारी नागरिक सुरक्षा द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। इस अवसर पर नागरिक सुरक्षा के वार्डेन सेवा के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थिति रहेंगे। तत्पश्चात् नागरिक सुरक्षा निदेशालय से प्राप्त संदेश पढ़कर सुनाया जायेगा तथा नागरिक सुरक्षा स्थापना दिवस के, अवसर पर शपथ लेते हुए उपस्थितगणों द्वारा अनुसरण किया जायेगा एवं एक वर्ष के विभागीय क्रियाकलापों एवं उपनियंत्रक द्वारा प्रस्तुतीकरण होगा। कार्यक्रमों की रुपरेखा निम्नानुसार निर्धारित की जायेगी।