Wednesday, December 10, 2025
HomeUncategorizedशहीदों के परिजनों के सहयोग हेतु शुरू हुआ झण्डा दिवस अभियान

शहीदों के परिजनों के सहयोग हेतु शुरू हुआ झण्डा दिवस अभियान

आगरा, (राष्ट्र की परम्परा) सशस्त्र सेना झण्डा दिवस आगरा 2025 का शुभारंभ आज जिलाधिकारी अरविन्द मल्लप्पा बंगारी द्वारा ध्वज स्वीकार कर किया गया। जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी कैप्टन (आई.एन) सुनील कुमार (अ०प्रा०) ने जिलाधिकारी को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह पहनाकर और 1965 के युद्ध की हीरक जयंती मोमेंटो भेंट कर अभियान की औपचारिक शुरुआत की।

इस अवसर पर आयुक्त शैलेन्द्र सिंह को भी झण्डा दिवस का प्रतीक चिन्ह लगाया गया। कार्यक्रम के दौरान देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर शहीदों को नमन किया गया तथा उनकी विरासत को आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया गया।

जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी ने बताया कि सशस्त्र सेना झण्डा दिवस का उद्देश्य युद्ध में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों, घायल एवं अपंग सैनिकों तथा पूर्व सैनिकों के परिवारों के कल्याणार्थ सहयोग राशि एकत्रित करना है। यह दिवस आम नागरिकों को राष्ट्र की सेना के प्रति कर्तव्य, सम्मान और जुड़ाव का संदेश देता है। उन्होंने बताया कि एकत्रित धनराशि सीधे सैनिकों एवं उनके आश्रितों के कल्याण कार्यों में उपयोग की जाती है, जिससे उन्हें बेहतर जीवन, शिक्षा, स्वास्थ्य और आर्थिक सहयोग मिल सके।

जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से अपील की कि अधिक से अधिक लोग झण्डा दिवस के अभियान से जुड़ें और भारतीय सेना, नौसेना व वायुसेना के वीरों के सम्मान में योगदान दें। उन्होंने कहा कि यह अवसर हम सभी को देश की सुरक्षा में लगे सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का मार्ग प्रदान करता है।

आगरा में पूरे सप्ताह विभिन्न विभागों और जनपद स्तर पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिनमें विद्यालय, महाविद्यालय, सरकारी कार्यालय और सामाजिक संगठन बढ़-चढ़कर भाग लेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments