December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाना खाने से एक ही परिवार के पांच लोगों की तबियत बिगड़ी

शाहजहांपुर(राष्ट्र की परम्परा)
जैतीपुर क्षेत्र के गांव शिवनगर में मंगलवार की रात खाना खाने के बाद अचानक आधी रात को, एक ही परिवार के पांच सदस्यों की तबीयत बिगड़ गई।सभी को अचानक पेट दर्द के साथ उल्टियां आना शुरू हो गई, और ठंड देकर बुखार आ गया।जिनमें दो महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। बुधवार को परिजन सभी लोगो को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए।डॉक्टरों ने भर्ती कर, इलाज शुरू किया। डॉक्टरों का कहना है कि सभी लोग फूड प्वाइजन के शिकार हुए हैं।नहीं तो एक साथ बीमार होने की संभावना नहीं हैं।शिवनगर के संजीव ने बताया उसकी माँ रामबेटी, पत्नी उषा, बच्चे लक्ष्मी,रागिनी मोहित मंगलवार को खाना खा कर सो गए।अचानक आधी रात के बाद सभी को पेट में दर्द होने के साथ उल्टियां शुरू हो गई। ठंड देकर बुखार आ गया।दवाई खिलाई लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचा।अब तबीयत में सुधार है।डॉ वीरेंद्र साहनी ने बताया सभी लोगों ने खाने में ऐसा कुछ खाया है, जिससे तबीयत खराब हुई है।इलाज चल रहा है।आवश्यक दवाएं दी हैं।सभी खतरे से बाहर है।उन्होंने फूड प्वाइजन को लेकर परिवार के सदस्यों को जागरूक किया है।बासी भोजन न खाने,उवला पानी पीने की आदि सलाह दी गई है।फूड प्वाइजनिंग में बचाव ही सबसे कारगर तरीका है।