Sunday, October 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशगैस सिलेंडर फटने से एक बच्ची सहित पांच लोग झुलसे

गैस सिलेंडर फटने से एक बच्ची सहित पांच लोग झुलसे

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। थाना क्षेत्र पयागपुर के सत्संग नगर कॉलोनी में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया, जब एक छोटा गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से झुलस गए। इस घटना में एक तीन महीने की मासूम बच्ची भी घायल हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा उस वक्त हुआ जब घर में खाना बनाया जा रहा था। सिलेंडर में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे परिवार के सभी सदस्य झुलस गए। घायलों में सुशांत कुमार (42), बसंती (70), गौरी (30), संतोष (60) और मासूम परी (3 माह) शामिल हैं। स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी पयागपुर पहुंचाया गया, जहां अधीक्षक डॉ. धीरेंद्र तिवारी ने बताया कि गौरी की हालत गंभीर होने के कारण उसे जिला अस्पताल बहराइच रेफर कर दिया गया, जबकि अन्य लोगों का इलाज जारी है। इस हादसे से इलाके में दहशत फैल गई है। प्रशासन द्वारा जांच की जा रही है कि सिलेंडर फटने की असल वजह क्या थी। वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि छोटे गैस सिलेंडरों की गुणवत्ता को लेकर सख्त निगरानी की जरूरत है, ताकि भविष्य में इस तरह के हादसों को टाला जा सके।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments