Tuesday, December 23, 2025
Homeआजमगढ़आकाशीय बिजली से एक भैंस सहित पांच लोगों की मौत

आकाशीय बिजली से एक भैंस सहित पांच लोगों की मौत

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
जिले के अलग-अलग थाना क्षेत्रो में आकाशीय बिजली गिरने से एक भैंस सहित पांच लोगों की मौत हो गई, पहली घटना मेहनगर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव की है बताया जा रहा है कि मुहमम्दपुर गांव में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से चार लोगों की मौत एक घायल , स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत बरवा सागर के मुहम्मदपुर नियामत पुर गांव के पूर्वी सिवान में पाँच लोग भैस चरा रहे थे , कि मंगलवार की देर शाम तेज गरज चमक के साथ बारिश होने लगी, आकाशीय बिजली की तड़तड़ाहट के कारण एक ट्यूबेल पर छाया की वजह से चले गए , इसी दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में शशिकला उम्र 50 पत्नी झगड़ू यादव , शैलेश यादव उर्फ बब्बी उम्र 16 पुत्र शिवबचन यादव , ,अमन 15 वर्ष पुत्र राजमन यादव ,अनुराग यादव उम्र 15 पुत्र पप्पू यादव अपने माँ बाप का इकलौता था ,जिसका चिराग बुझ गया , वही अमित यादव उम्र 16 वर्ष पुत्र राजू यादव घायलावस्था में निजी अस्पताल में इलाज चल रहा हैं ,ग्राम प्रधान तारा देवी के पुत्र रंजीत यादव अपने निजी साधन से सभी को अस्पताल पहुँचाया, जहा चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया ,सूचना पाकर तहसीलदार राजू कुमार मौके पर पहुंचे ।गांव में चारों तरफ चीख पुकार रोने की आवाज सुनाई दे रही थी ।
इसी कड़ी मे दूसरी घटना आजमगढ़ जिला के रौनापार थाना क्षेत्र के हैदराबाद गांव की है, उपरोक्त गाँव निवासी सूर्यनाथ यादव 60 वर्ष पुत्र स्वर्गीय शतलू यादव मंगलवार की शाम को हैदराबाद सिवान में भैंस चरा रहे थे,कि इसी बीच गरज और तड़क के साथ बारिश शुरू हो गई जिसमें बिजली ने श्रीनाथ यादव और उनके भैंस को अपना शिकार बना लिया। आकाशीय बिजली की चपेट में आने से सूर्य नाथ यादव और उनके भैस की मौके पर ही मौत हो गई।
यह खबर क्षेत्र में जंगल के बीच आग की तरह फैल गई परिजनों को जैसे पता चला परिजनों के बीच कोहराम मच गया, सूचना पाकर मौके पर रौनापार पुलिस पहुंच कर जांच में जुट गयी थी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments