July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

भीषण सड़क हादसे में पांच की मौत

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) रुद्रपुर से मैरवा जा रहा था परिवार बीच रास्ते में ही सड़क हादसे का शिकार हो गया । जिसमे एक साथ पांच लोगों की मौत हो गई, इस घटना में ट्रक और कार में जोरदार टक्कर हो गई जिसमे
कार में सवार 5 लोगो की मौके पर ही मौत हो गई
जानकारी के अनुसार एक ही परिवार के लोग रुद्रपुर से मारुति में मैरवा जा रहे थे . इसी दौरान भाटपार रानी थाना क्षेत्र के बहियार बघेल गांव के पास जोरदार टक्कर हो गई. मारुति में सवार 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक तीन महिलाओं, एक बच्चे और एक पुरुष की मौत हुई है. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगो ने तेज आवाज सुन मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में जुट गए थे ।पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने बताया कि ट्रक और मारुति कार की टक्कर हो गयी जिसमें 5 लोगों की मौत हो गयी और एक की हालत गंभीर है, जिसका इलाज जिला अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में चल रहा है.