November 21, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

परिवारिक विवाद में हुई मारपीट में पाँच घायल

कोपागंज/मऊ(राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नौसेमर में पारिवारिक विवाद में पट्टीदारों में गालीगलौज व मारपीट हो गयी, जिसमें एक पक्ष से तीन लोग व दूसरे पक्ष के दो लोग घायल हो गये। दोनों पक्ष ने एक दूसरे के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराया है।
थाने में दर्ज कराये गये शिकायत के अनुसार ग्राम नौसेमर निवासी सिधागर( ग्राम प्रधान पति) पुत्र स्व घुरहू का अपने पट्टीदार जितेंद्र पुत्र स्व घुरहू से पारिवारिक विवाद चलता है। उसी विवाद को लेकर 26 जनवरी की सायं 4 बजे जितेन्द्र व उसकी पत्नी किरन ने गालियाँ देते हुए लाठी डंडे से ग्राम प्रधान अमेरिका सोनी, लड़के सुधांशु व लड़की अनन्या को मारपीट कर घायल कर दिया। जब शोर मचाया तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गये। प्रधानपति ने दो लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में मुकदमा दर्ज कराया है।
वहीं ग्राम नौसेमर की किरन देवी पत्नी जितेन्द्र ने दर्ज कराये गये शिकायत में कहा है कि पारिवारिक विवाद को लेकर 26 जनवरी सायं 4 बजे ग्राम प्रधान अमेरिका सोनी व उसके पति सिधागर पुत्र स्व घुरहू गालियाँ देने लगे। जब मना किया तो लाठी डंडे से मारने पीटने लगे। शोर सुनकर पति जितेन्द्र बचाव में आये तो उन्हें भी हमलावरों ने मारपीट कर घायल कर दिया तथा मोबाइल तोड़ दिया। शोर सुनकर गाँव के लोग आये तो हमलावर जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये । पीड़िता किरन ने दो लोगों के खिलाफ स्थानीय थाना में नामजद मुकदमा दर्ज कराया है।