Tuesday, January 13, 2026
HomeNewsbeatलाल-नीली बत्ती लगी इनोवा से नेपाल जाने की कोशिश, पांच फर्जी अधिकारी...

लाल-नीली बत्ती लगी इनोवा से नेपाल जाने की कोशिश, पांच फर्जी अधिकारी गिरफ्तार

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा)। भारत-नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए सरकारी रुतबे का दुरुपयोग कर सीमा पार करने की कोशिश कर रहे पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई रुपईडीहा एसएसबी चेक पोस्ट के पास एसएसबी और पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा की गई।

गिरफ्तार आरोपी लाल-नीली बत्ती और हुटर लगी इनोवा क्रिस्टा कार से नेपाल जाने का प्रयास कर रहे थे और खुद को सचिवालय का वरिष्ठ अधिकारी बताकर हाई-प्रोफाइल तरीके से सीमा पार करना चाहते थे।
सहायक कमांडेंट अमित कटियार और प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत के नेतृत्व में की गई कार्रवाई के संबंध में एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत ने बताया कि दोपहर के समय चेक पोस्ट पर इनोवा क्रिस्टा को रोका गया। वाहन सवारों से पूछताछ के दौरान संदेह होने पर तलाशी ली गई, जिसमें इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस, नकद रुपये, कई महंगे मोबाइल फोन सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुई।

इसके बाद सभी आरोपियों को थाना रुपईडीहा लाया गया। थाना प्रभारी निरीक्षक रमेश सिंह रावत ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में
धर्मेन्द्र सिंह (निवासी बरौना, लखनऊ), शुभम बाजपेई (एलडीए कॉलोनी, आशियाना, लखनऊ), अनमोल यादव (सुशांत गोल्फ सिटी, लखनऊ),
सचिन सिंह (एसपीजीआई कैंपस, लखनऊ) और स्वपनिल सहाय (आलमबाग, लखनऊ) शामिल हैं।

ये भी पढ़ें – फिजियोथेरेपी बनेगी स्वतंत्र विभाग, BHU से शुरू होगी नई स्वास्थ्य क्रांति

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार धर्मेन्द्र सिंह के विरुद्ध पहले से ही जुआ अधिनियम और विद्युत अधिनियम के तहत मामले दर्ज हैं, जबकि अनमोल यादव के खिलाफ भी थाना सुशांत गोल्फ सिटी में विभिन्न धाराओं में केस दर्ज रह चुके हैं।

फिलहाल पूरे मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि यह स्पष्ट किया जा सके कि फर्जी पहचान, सरकारी सायरन और इलेक्ट्रॉनिक चिप डिवाइस का इस्तेमाल किस उद्देश्य से किया जा रहा था। थाना रुपईडीहा में संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर सभी आरोपियों को न्यायालय भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें – ग्रामीण पृष्ठभूमि से जेएनयू तक: शिवांशु त्रिपाठी की प्रेरक सफलता

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments