July 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन

महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा) भारत स्काउट और गाइड नेशनल हेडक्वार्टर के तत्वाधान में चोखराज तुलस्यान इंटर कॉलेज सिसवा में आयोजित पांच दिवसीय राष्ट्रीय एकता शिविर का समापन किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार ने मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद स्काउट व गाइड्स ने सरस्वती वंदना, गणेश वंदना सहित तमाम सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। जिलाधिकारी ने शिविर में विभिन्न प्रतियोगिताओं के प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर पर रहे विजेता प्रदेशों के प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया। उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट गाइड संगठन समाज को एकता भाईचारे का संदेश देता है। इससे समाज को नई दिशा मिलती है। उन्होंने स्काउट एवं गाइड के समाज व राष्ट्र के निर्माण में महत्व पर प्रकाश डालते हुए इसे छात्रों में अनुशासन के निर्माण के लिए बेहद महत्वपूर्ण बताया। विशिष्ट अतिथि एसडीएम सत्यप्रकाश मिश्रा ने कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के माध्यम से देश की संस्कृति का आदान-प्रदान होता है। नेशनल क्वार्डिनेटर हरिश्चंद्र श्रीवास्तव ने आगन्तुकों का आभार व्यक्त किया। उसके ततपश्चात जिलाधिकारी ने राज्य पुरस्कार स्काउट गाइड को सम्मानित किया। इस अवसर पर निदेशक राज कुमार कौशिक, जिला सचिव संजय मिश्रा, हरिश्चंद्र श्रीवास्तव, अमर बी क्षेत्रीय, कामिनी श्रीवास्तव, शैलेंद्र मिश्रा, अभिषेक श्रीवास्तव, गौरव सिंह, दीनदयाल शर्मा, रामनारायण खरवार, उमेश गुप्ता, शशांक गुप्ता सहित संस्था के पदाधिकारी उपस्थित रहे।