
बघौचघाट/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
तरकुलवा थाना क्षेत्र के गढ़रामपुर–नरायनपुर नहर मार्ग पर ओपीआर स्कूल के समीप पशु लदी पिकअप खड़ी थी।मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पिकअप पर लादे गए पांच पशुओं को बरामद कर लिया।पुलिस को आते देख पशु तस्कर पगडंडी के रास्ते फरार हो गए।
पुलिस ने तस्करी में लिप्त आरोपित अनवर पुत्र अब्दुल के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम, पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।
थाना क्षेत्र में उप निरीक्षक संतोष कुमार सिंह मय पुलिस बल के साथ गढ़रामपुर में मौजूद थे। मुखबिर से सूचना मिली की तस्कर कुछ पशुओं को पिकअप पर लेकर तस्करी के लिए बिहार बंगाल जा रहे हैं। सक्रिय हुई पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर घेराबंदी कर वाहन पर लदे पांच पशुओं को कब्जे में ले लिया।वही पुलिस को आते देख कर पशु तस्कर गाड़ी छोड़कर पगडंडी के रास्ते फरार होने में सफल हो गए।पुलिस ने तस्करी में लिप्त आरोपित अनवर पुत्र अब्दुल के विरुद्ध गोवध निवारण अधिनियम,पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया हैं।इस संबंध में थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने बताया कि आरोपित के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है।
More Stories
जूनियर बालक/बालिका वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता 7 जुलाई से शुरू
पुलिस ने दर्ज की एफआईआर, आंदोलन स्थगित
अपर जिलाधिकारी ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश