युवकों ने बारात में दलित युवतियों से किया था छेड़खानी और मार-पीट
आरोपितों के विरुद्ध छेड़-छाड़, बलवा, एससीएसटी धाराओं में दर्ज है केस
महराजगंज (राष्ट्र की परम्परा)। ठूठीबारी कोतवाली अंतर्गत चटिया गांव में दलित परिवार के लड़कियों और महिलाओं से मनबढ़ किस्म के दूसरे समुदाय के युवकों ने अश्लील हरकत किए । विरोध करने पर गोलबंद युवकों ने उल्टे ही दूल्हे और महिलाओं पर हमला कर मार-पीट किया था। वही पीड़ित के तहरीर पर पुलिस प्रशासन ने आठ नामजद और आठ अज्ञात के विरूद्ध छेड़-छाड़, बलवा सहित एससी एसटी
एक्ट के तहत केस दर्ज किया था। उक्त प्रकरण में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
प्राप्त समाचार के अनुसार ठूठीबारी क्षेत्र के चटिया गांव में विगत दिनों एक दलित परिवार का बारात जा रहा था जिसमें परछावन के लिए बारात गांव के एक मंदिर तक पहुंचा था। आरोप है कि बैंड बाजे और डीजे की धुन पर नृत्य कर रही महिलाओं व लड़कियों के साथ-साथ गांव के मुस्लिम मनबढ और अराजक किस्म के युवकों का झुंड बारात में संलिप्त होकर दलित युवतियों के साथ जबरिया डांस करने लगे। युवतियों द्वारा मना करने पर प्राइवेट जगहों पर हाथ लगाते हुए अश्लील हरकत करने लगे। दूल्हे व परिजनों द्वारा विरोध करने पर जिहादी मानसिकता के लोगो द्वारा उल्टे ही बारातियों और महिलाओं के ऊपर प्रहार करते हुए हमला कर दिया था। ऐसे में हमलावरों के हमले से दूल्हा और उसके परिवार के लोगों व महिलाओं को चोटें आई थीं।
वही पीड़ित परिवार के तहरीर पर पुलिस प्रशासन ने आठ नामजद और आठ अज्ञात के विरूद्ध छेड़-छाड़, बलवा और एससी एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए तलाश शुरू कर दी थी। प्रकरण में तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया,जिसमें नाबालिक युवक भी थे।
इस संबंध में कोतवाली प्रभारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि महिलाओं से छेड़खानी मामले में सोलह लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर पांच अभियुक्तों को हिरासत में लेते हुए न्यायालय पेश किया गया, वहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। साथ ही साथ उन्होंने बताया की अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
More Stories
जनपद मे होगा व्यापार मंडल का विस्तार – मंटू जायसवाल
स्कूली बच्चों ने चीनी मिल का दौरा किया, जाना चीनी बनाने का पूरा प्रक्रिया
प्रदेश अध्यक्ष ने उठाया भ्रष्टाचार का मुद्दा,शिकायत पहुंचा पंचायती राज्य मंत्री तक