लखनऊ/आगरा। (राष्ट्र की परम्परा) मत्स्य विभाग, उत्तर प्रदेश द्वारा निषादराज बोट सब्सिडी योजना के अंतर्गत वुडेन व एफआरपी बोट, जाल, लाइफ जैकेट एवं आइसबॉक्स की आपूर्ति हेतु अच्छी छवि की एजेंसियों/वेंडर्स से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। विभागीय पोर्टल fisheries.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 29 सितंबर 2025 निर्धारित है। विस्तृत जानकारी पोर्टल या सहायक निदेशक मत्स्य, आगरा कार्यालय से प्राप्त की जा सकती है।