February 6, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी का प्रथम प्रशिक्षण 07 दिसम्बर को

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक/प्रशिक्षण) रवींद्र कुमार ने बताया है कि नगरीय निकाय सामान्य निर्वाचन-2022 को सकुशल, स्वतंत्र, निष्पक्ष, निर्विघ्न एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) का प्रथम प्रशिक्षण 07 दिसम्बर को विकाय भवन के गांधी सभागार में दो पालियों में आयोजित होगा ।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया है कि पूर्वान्ह्न 11 बजे से 1 बजे तक नगर पालिका परिषद देवरिया एवं नगर पालिका परिषद गौरा बाजार तथा नगर पंचायत रुद्रपुर, गौरी बाजार, रामपुर कारखाना, भाटपाररानी, सलेमपुर, भटनी का प्रथम पाली के प्रशिक्षण हेतु समय निर्धारित किया गया है। अपरान्ह्न 02 बजे से 04 बजे तक नगर पंचायत मझौलीराज, लार, बरियारपुर, पथरदेवा, बैतालुपर, तरकुलवा, हेतिमपुर, मदनपुर भलुअनी तथा आरक्षित निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी हेतु द्वितीय पाली का प्रशिक्षण आयोजित किया जायेगा। उन्होने समस्त निर्वाचन अधिकारी/सहायक निर्वाचन अधिकारी(न0नि0) को प्रशिक्षण में निर्धारित तिथि को ससमय प्रतिभाग करने हेतु निर्देशित किया है।