

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 को निष्पक्ष, पारदर्शी एवं सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत जिला निर्वाचन अधिकारी/जिला मजिस्ट्रेट महेन्द्र सिंह तंवर की अध्यक्षता में मतदान कार्मिकों को प्रथम रेण्डमाइजेशन एन0आई0सी0 में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी जय प्रकाश एवं मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक संत कुमार उपस्थित रहे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि मतदान कार्मिकों का प्रथम रेण्डमाइजेशन कर कार्मिकों को कोड संख्या का आवंटन किया गया है। उन्होंने बताया कि आज सम्पन्न हुए रेण्डमाइजेशन में 1819 पीठासीन अधिकारी, 1819 मतदान अधिकारी प्रथम, 1912 मतदान अधिकारी द्वितीय और 2090 मतदान अधिकारी तृतीय को कोड आवंटित किया गया है। निर्वाचन आयोग के ई0पी0डी0एस0 साफ्टवेयर से कार्मिक कोड आवंटित किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट ने बताया है कि क्रिटकल बूथों के निगरानी हेतु 280 माइक्रों आवजर्वर को भी रेण्डम आधार पर कार्मिक कोड का आवंटन किया गया है।
मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक ने बताया है कि दिनांक 11 मई 2024 को हीरालाल डिग्री कॉलेज खलीलाबाद में दो पालियों में माइक्रों आबजर्वर, पीठासीन अधिकारी एवं मतदान अधिकारी प्रथम का प्रशिक्षण कराया जाएगा। प्रथम पाली 09ः30 बजे से 01 बजे द्वितीय पॉली का प्रशिक्षण 02ः30 से 06 बजे तक कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि मतदान अधिकारी द्वितीय एवं मतदान अधिकारी तृतीय के प्रशिक्षण की तिथि अलग से नियत करते हुए कराया जाएगा।
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी सुरेश चन्द्र केसरवानी, डीसी एन0आर0एल0एम0 जीशान रिजवी, प्रशिक्षु उप जिलाधिकारी मंजुल मयंक, जिला सूचना विज्ञान अधिकारी चन्द्रशेखर यादव, जिला कृषि अधिकारी पी0सी0 विश्वकर्मा सहित सम्बंधित अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
More Stories
भाजपा शिक्षा का अधिकार छीनना चाहती है : अखिलेश यादव
तालाब से मिला 15 वर्षीय किशोर का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी
सात लोगों पर एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज