Friday, October 31, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न

मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन सम्पन्न

बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना कार्य के लिये जनपद बहराइच में नियुक्त किये गये मतगणना कार्मिकों का प्रथम रैण्डमाईज़ेशन जिला सूचना विज्ञान केन्द्र, बहराइच में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर जिला निर्वाचन अधिकारी मोनिका रानी, प्रभारी अधिकारी कार्मिक/मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर, अपर जिलाधिकारी गौरव रंजन श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार पाण्डेय, परियोजना निदेशक डीआरडीए राज कुमार, उपायुक्त मनरेगा के.डी. गोस्वामी, डीआईओ एनआईसी योगेश यादव, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी शिखा श्रीवास्तव सहित अन्य सम्बन्धित मौजूद रहे।
इस अवसर पर डीएम मोनिका रानी ने बताया कि ईवीएम की मतगणना हेतु 04 सदस्यीय टीम में 01-01 माइक्रो आब्ज़र्वर, गणना सुपरवाईज़र , गणना सहायक व चतुर्थ श्रेणी कार्मिक होंगे। डीएम ने बताया कि प्रत्येक विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र हेतु 14 गणना टेबल, एआरओ टेबल हेतु 02 व रिज़र्व में 03-03 टीमों को रखा गया है। इस प्रकार 07 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कुल 532 गणना कार्मिक लगाये जाएंगे। जबकि पोस्टल मतपत्रों की गणना 02 टेबल पर होगी। इस कार्य के लिए 02 रिज़र्व सहित 04 गणना टीमें गठित की गईं हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments