December 29, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

शांतिपूर्ण तरीके से प्रथम चरण का मतदान हुआ संपन्न

कुछ जगहों पर छुटपुट/हिंसक घटनाएं देखने को मिली

देवरिया (राष्ट्र की परम्परा) 4 मई को हो रहे जनपद देवरिया में मतदान के प्रथम चरण का सामान्य निकाय चुनाव की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से संपन्न हुई। और वही जहां पर अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र थे प्रशासन के अधिकारी चप्पे-चप्पे पर अपनी पैनी नजर बनाए हुए थे। इसके बावजूद भी कुछ जगहों पर छुटपुट घटनाएं भी देखने को मिली। कुछ जगहों पर डीएम व एसपी ने स्वयं निरीक्षण कर मतदान केंद्रों पर जाकर मतदान प्रक्रिया का जायजा लिया। मतदान की प्रक्रिया मेंसुबह में धीमी देखने को मिली सुबह 9:00 बजे तक 8.6 प्रतिशत मतदान हुए थे लेकिन जैसे-जैसे दिन ढ़लता गया मतदाताओं में मतदान देने की प्रक्रिया में तेजी आई। दोपहर 1:00 बजे तक कुल 38 प्रतिशत ही मतदान पड़े थे जो कि पिछले सामान्य निकाय चुनाव के मुकाबले बहुत कम थे, कुछ असर मौसम का भी देखने को मिला। दोपहर के समय में चिलचिलाती धूप में भी मतदाता घरों से निकलकर मतदान केंद्र पर पहुंचकर अपना मत दिए। मतदाताओं में मतदान के प्रति बहुत उत्सुकता दिखी।

शाम 6:00 बजे तक नगर पालिका परिषद देवरिया के अंतर्गत मतदाताओं द्वारा दिए गए कुल मतदान का 49.02 प्रतिशत पड़े। जो कि पिछले के सामान्य निकाय चुनाव के मुकाबले वर्तमान सामान्य निकाय चुनाव में बहुत कम हैं।