Saturday, November 15, 2025
Homeउत्तर प्रदेशअस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य आज: खरना के साथ 36 घंटे का...

अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य आज: खरना के साथ 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू

संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)l लोक आस्था का चार दिवसीय महापर्व सूर्याछठ अर्थात छठ नहाय खाय से शुरू हो चुका है। खरना के साथ ही 36 घंटे का निर्जला व्रत शुरू हो गया है। रविवार को व्रती अस्ताचलगामी सूर्य को पहला अर्घ्य देंगे।
वहीं प्रात:कालीन अर्घ्य सुबह 06.00 बजे के आसपास दिया जाएगा। प्रात:कालीन अर्घ्य के साथ ही छठ का व्रत समाप्त हो जाएगा।
छठ व्रत को लेकर जिले में तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। जिले में सैकड़ों छोटे-बड़े ऐसे घाट हैं, जहां भक्त अस्ताचलगामी और उदयाचल सूर्य को अर्घ्य देंगे। इन सभी घाटों के लिए प्रशासन और नगर पालिका व नगर पंचायतों की ओर से तमाम तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।
जनपद मुख्यालय के प्रमुख छठ घाट पक्का पोखरा, समय माता मंदिर के पीछे का तालाब, जिले में बहने वाली नदियों के तट पर बने घाटों पर तमाम तैयारियां की गई हैं।

जिले के विभिन्न घाटों पर लाखों लोग अर्घ्य देंगे। ऐसे में सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ रहने वाली है। ऐसे में प्रशासन ने किसी भी तरह की अनहोनी न हो, लोगों को जाम आदि में परेशान न होना पड़े इसे लेकर तैयारी की है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments