Wednesday, October 29, 2025
Homeउत्तर प्रदेशदीपावली की रात में लगी 18 जगह आग, सांवेर रोड की गत्ता...

दीपावली की रात में लगी 18 जगह आग, सांवेर रोड की गत्ता फैक्ट्री और विदुर नगर की तेल फैक्ट्री जलकर खाक

इंदौर (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। दीपावली की रात जश्न के बीच आगजनी की घटनाओं ने शहर को दहला दिया। फायर ब्रिगेड को सोमवार रात से लेकर मंगलवार सुबह तक 18 अलग-अलग स्थानों से आग लगने की सूचना मिली। इनमें सबसे भीषण आग सांवेर रोड की गत्ता फैक्ट्री और विदुर नगर की तेल फैक्ट्री में लगी, जहां लाखों रुपये का नुकसान हुआ। दमकल कर्मियों ने लगातार मशक्कत कर समय रहते आग पर काबू पाया।

फैक्ट्रियों में भीषण आग

पहली बड़ी घटना सोमवार रात करीब 8:45 बजे सांवेर रोड ए-सेक्टर स्थित गत्ता फैक्ट्री में हुई, जहां आग की लपटें इतनी तेज थीं कि उसे बुझाने के लिए 105 टैंकर पानी का उपयोग करना पड़ा।
दूसरी बड़ी घटना रात 1 बजे विदुर नगर की तेल फैक्ट्री में हुई। सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और लगभग 1 लाख लीटर पानी से आग पर काबू पाया गया।

यह भी पढ़ें – Navodaya Vidyalaya Class 9 Admission 2026: आज है आवेदन की अंतिम तिथि, ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

देर रात तक दमकल विभाग की मुस्तैदी

फायर ब्रिगेड का अमला पूरी रात अलर्ट मोड पर रहा। लकड़ी मंडी, रूकमणि कॉलोनी और एयरपोर्ट क्षेत्र से भी आग लगने की खबरें आईं। अधिकारियों का कहना है कि दीपावली पर पटाखों की चिंगारी और लोगों की लापरवाही आग की बड़ी वजह बनती है। फिलहाल नुकसान का आकलन और आग के कारणों की जांच जारी है।

इन इलाकों में भी लगी आग

नंदलालपुरा सब्जी मंडी: पटाखे की चिंगारी से गुमटी में आग।

उद्योग नगर: पेट्रोल पंप के पीछे कचरे में आग।

चितावद रोड: पेड़ में आग, दमकल ने बुझाई।

रूकमणि नगर, बागड़दा रोड: सुबह आग की सूचना, दमकल मौके पर।

नवलखा, एबी रोड: स्काई बिल्डिंग के पास पेड़ और एक मकान में आग।

कुशवाह नगर, बाणगंगा: मकान में आग से गृहस्थी का सामान जला।

सुभाष नगर, परदेशीपुरा: सरकारी स्कूल में रखे सामान में आग।

संयोगितागंज: दुकान में आगजनी।

कुम्हार खाड़ी: दो दोपहिया वाहन जले।

माणिक बाग: पार्किंग में आग, एक कार जलकर खाक।

लकड़ी मंडी: देर रात आग, दमकल ने पाया काबू।

फायर ब्रिगेड के अनुसार, दीपावली के दौरान इंदौर में आगजनी की घटनाओं में हर साल इजाफा देखा जाता है। विभाग ने नागरिकों से सावधानी बरतने और पटाखों का उपयोग जिम्मेदारी से करने की अपील की है।

यह भी पढ़ें – मोहम्मद रिजवान की वनडे कप्तानी गई, शाहीन शाह अफरीदी बने पाकिस्तान के नए वनडे कप्तान

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments