
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले में अगलगी की घटनाओं ने किसानों के सपनों को जलाना शुरु कर दिया है। हर दिन कहीं न कहीं आग का तांडव जारी है। शनिवार को धनघटा क्षेत्र में तो रविवार को नगर पंचायत बखिरा के बरईपार एवं नौरो के मध्य गेंहू की खड़ी फसल में आग लग गई।
तपती दोपहरी में जब तक किसान आग पर काबू पाते तब तक 20 बीघे गेंहू की फसल जलकर रख हो गई।