🔥 कोलकाता की झुग्गी बस्ती में भीषण अगलगी, दर्जनभर घर जलकर राख, कई परिवार बेघर
कोलकाता (rkpdesk) पूर्वी हिस्से में बुधवार देर शाम एक दर्दनाक अगलगी की घटना ने सैकड़ों लोगों की चिंता बढ़ा दी। आनंदपुर थाना क्षेत्र के नोनाडांगा स्थित मातंगिनी कॉलोनी झुग्गी बस्ती में अचानक आग भड़क उठी, जिसने देखते ही देखते विकराल रूप ले लिया। घनी आबादी और कच्चे मकानों की वजह से आग तेजी से फैलती चली गई।
दमकल विभाग को शाम सूचना मिली, जिसके बाद हालात की गंभीरता को देखते हुए सात दमकल गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। आग बुझाने में दमकलकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी और लगभग एक घंटे बाद आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान पूरा इलाका काले धुएं से ढका रहा, जिससे अफरातफरी का माहौल बन गया।
घटना की जानकारी मिलते ही कोलकाता पुलिस आयुक्त मनोज वर्मा स्वयं घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान जाने की सूचना नहीं है, हालांकि एक-दो लोगों के हल्के रूप से झुलसने की बात सामने आई है।
ये भी पढ़ें – भोर में गोलियों की गूंज: पुलिस मुठभेड़ में दो गो-तस्कर धराए, तीन फरार
स्थानीय निवासियों के अनुसार, एक दर्जन से अधिक झुग्गी घर पूरी तरह जलकर राख हो गए। घरों में रखा जरूरी सामान, कपड़े, अनाज और दैनिक उपयोग की वस्तुएं आग की भेंट चढ़ गईं। कई परिवारों के सामने अब रहने और खाने तक का संकट खड़ा हो गया है।
आग लगने के कारणों का अब तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। दमकल विभाग का कहना है कि आग पर पूरी तरह नियंत्रण के बाद जांच शुरू की जाएगी, साथ ही यह भी देखा जाएगा कि क्या इलाके में किसी प्रकार का ज्वलनशील पदार्थ मौजूद था। फिलहाल प्रशासन की प्राथमिकता पीड़ितों को राहत पहुंचाने की है, हालांकि सरकारी मुआवजे को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
