Thursday, October 16, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमिनी मार्ट में लगी आग: लाखों का सामान जल कर खाक

मिनी मार्ट में लगी आग: लाखों का सामान जल कर खाक

संत कबीर नगर(राष्ट्र की परम्परा)। जनपद मुख्यालय खलीलाबाद नगर के बैंक चौराहा स्थित सुविधा मिनी मार्ट में अज्ञात कारणों से आग लग गई। जिससे लाखों का सामान जल कर खाक हो गया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया।
मिल रही जानकारी के अनुसार खलीलाबाद के बैंक चौराहे पर सचिवेश श्रीवास्तव की सुविधा मिनी मार्ट के नाम दुकान है। जिसमे रात लगभग 10:00 बजे अज्ञात कारणों से आग लग गई। तुरंत आसपास के लोगों ने आग पर काबू पाने के का प्रयास किया और दमकल विभाग को सूचना दिया। सूचना पर पहुंचे दमकल कर्मियों और आम जन ने आग पर काबू पाया। प्रत्यक्षदर्शीयों का कहना है कि पूरी दुकान जल कर खाक हो गई है।
आग लगने की सूचना पर भाजपा जिलाध्यक्ष जगदम्बा प्रसाद श्रीवास्तव, नगर पालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर वर्मा, व्यापारी नेता बनर्जी लाल अग्रहरी, भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री विवेकानंद बर्मा, भाजपा के नगर अध्यक्ष सतविंदर पाल उर्फ जज्जी सहित अनेक लोगों ने दुकान मालिक सचिवेश श्रीवास्तव से मिल कर ढांढस बढाया और हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments