Friday, December 26, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशॉर्ट सर्किट से लगी हार्डवेयर की दुकान में आग, नगदी समेत सामान...

शॉर्ट सर्किट से लगी हार्डवेयर की दुकान में आग, नगदी समेत सामान जलकर राख

बघौचघाट। (राष्ट्र की परंपरा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के बिशनपुरा बाजार में देर रात शॉर्ट सर्किट से लगी आग से एक हार्डवेयर की दुकान में रखा नगदी पांच हजार रुपए समेत करीब दस लाख रुपए का समान जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियो के कर्मियो के अथक प्रयास से आग बुझाई गई। मौके पहुंचे थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने घटना की जांच पड़ताल किया।
क्षेत्र के पोखर भिंडा निवासी जयप्रकाश कुशवाहा पुत्र रूखी भगत विशुनपुरा बाजार स्थित अपने नए मकान में श्री बाला जी हार्डवेयर के नाम से दुकान चलाते है। बुधवार शाम को वह दुकान बंद करके घर चले गए। देर रात अचानक दुकान में आग लग गई। आग की तेज लपेट और धुएं को देखकर आसपास के लोगों ने इसकी जानकारी दुकान मालिक दी। मौके पर पहुंचे जयप्रकाश कुशवाहा का दुकान में लगी आग के विकराल रूप से जलता देखकर होश उड़ गया। आसपास के लोगों ने आग बुझाने का अथक प्रयास किया।लेकिन आग पर काबू नही पा सके। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों के कर्मियो के काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक दुकान में रखा पेंट प्लाई दरवाजा आदि हार्डवेयर का सामान धू धू कर जलकर राख हो गई।मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष मृत्युंजय राय ने घटना की जांच पड़ताल किया।दुकान मालिक जयप्रकाश कुशवाहा ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से दुकान में लगी आग से नगदी पांच हजार रुपए समेत करीब 10-12 लाख रुपए के सामान जलकर राख हो गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments