Saturday, October 18, 2025
Homeपंजाबअमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग, सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास महिला...

अमृतसर-सहरसा गरीब रथ ट्रेन में आग, सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास महिला झुलसी, तीन एसी कोच प्रभावित

पंजाब (राष्ट्र की परम्परा डेस्क)। अमृतसर-सहरसा गरीब रथ (12204) ट्रेन में सरहिंद रेलवे स्टेशन के पास अचानक आग लगने से यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। आग की चपेट में आने से एक महिला यात्री झुलस गई, जिसे स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया।

जानकारी के अनुसार, यह घटना फतेहगढ़ साहिब के ब्राह्मणमाजरा के पास हुई। आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी मानी जा रही है। प्रभावित हुए एसी डिब्बे G19 (223125/C) और दो अन्य डिब्बे को ट्रेन के बाकी हिस्सों से अलग कर दिया गया।

यह भी पढ़ें – महराजगंज में उर्वरक विक्रेता की कालाबाजारी पर कृषि विभाग की जांच, लोकायुक्त से शिकायत की तैयारी

मौके पर नगर कौंसिल सरहिंद की दमकल गाड़ियां तुरंत पहुंचीं और आग पर काबू पाया गया। प्राथमिक जांच में यह पाया गया कि प्रभावित डिब्बे इलेक्ट्रिक पैनल वाले डिब्बे के पास थे। घटना में कोई बड़ा हताहत नहीं हुआ, हालांकि सामान निकालते समय महिला झुलस गई।

रेलवे प्रशासन ने आग की घटना पर नजर बनाए रखी और प्रभावित यात्रियों के लिए तत्काल राहत एवं जांच की प्रक्रिया शुरू की है।

यह भी पढ़ें – दिल्ली के निजामुद्दीन रेलवे स्टेशन पर IRCTC कर्मचारियों की बेल्ट और डस्टबिन से मारपीट, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments