बलिया(राष्ट्र की परम्परा)
आदर्श नगर पंचायत सिकंदरपुर के बस स्टेशन चौराहा पर शुक्रवार की सुबह करीब पाँच बजे एक कोल्ड ड्रिंक की दुकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। आग लगने से दुकान में रखा दो रेफ्रिजरेटर, एक अलमारी, कोल्ड ड्रिंक का स्टॉक तथा नगदी जलकर राख हो गए।दुकान के स्वामी अंकित चौरसिया पुत्र सुरेंद्र चौरसिया ने बताया कि घटना के समय दुकान बंद थी। सुबह जब आसपास के लोगों ने दुकान से धुआँ उठते देखा तो उन्होंने तुरंत विद्युत विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही विभाग द्वारा बिजली की आपूर्ति बंद कर दी गई, जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। स्थानीय लोगों ने पानी डालकर और बालू फेंककर आग पर किसी तरह काबू पाया, लेकिन तब तक दुकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर नष्ट हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय व्यापारी भी मौके पर पहुँच गए। लोगों ने बताया कि यदि समय रहते बिजली बंद न की जाती तो आसपास की कई दुकानें आग की चपेट में आ सकती थीं। घटना से क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता का माहौल है।
