कर्नलगंज/गोंड़ा (राष्ट्र की परम्परा)l आग लगने से घर में रखा नकदी सहित गृहस्थी का सारा सामान जलकर राख हो गया। कोतवाली कर्नलगंज अंतर्गत ग्राम कुम्हरौरा निवासी अरविन्द कुमार गोस्वामी बुधवार की रात्रि भोजन करके अपने परिवार के सदस्यों के साथ घर के बाहर सो रहे थे। रात्रि करीब ग्यारह बजे उसकी नींद खुली तो घर से धुंआ निकलता देखाई दिया। वह तुरंत घर के अंदर पहुंचे तो देखा कि घर में आग लगी थी। हल्ला गुहार पर गांव के लोग पहुंचे और आग पर काबू पाने का प्रयास करने लगे। पीड़ित अरविन्द ने बताया कि ग्रामीणों कि कड़ी मशक्क़त के बाद आग पर काबू पाया गया। तब तक घर में रखा करीब एक लाख नकदी सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो चुका था। एसडीएम हीरालाल ने बताया कि लेखपाल को जांच करने के लिए मौके पर भेजा गया है।
More Stories
149 लीटर देशी शराब बरामद
मण्डलायुक्त ने चंगेरा-मंगेरा में लगाई चौपाल
अधिवक्ता दिवस मनाया गया