July 8, 2025

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

खाना बनाते समय लगी आग कई घर जल कर राख

सलेमपुर/देवरिया(राष्ट्र की परम्परा) सलेमपुर तहसील अंतर्गत- मझौलिया नंबर 2 में आग का तांडव देखने को मिला। ग्राम निवासी छेदी का झोपड़ी का ही घर था झोपड़ी में खाना बन रहा था। तब तक हवा के वजह से झोपड़ी में आग लग गई। लोगो ने तत्काल आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग ने विकराल रूप पकड़ लिया और अगल-बगल के घरों तक पहुंचने लगा । कासिम के छत पर आग पकड़ लिया और छत पर जितना सारा सामान रखा हुआ था सभी जलकर राख हो गया। जिसको देखकर ग्रामीण दौड़ पड़े और पानी बालू से बुझाने की कोशिश करने लगे। गांव के कुछ लोगों ने फायर ब्रिगेड को कॉल किया और आग की पूरी सूचना दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड और गांव के लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। इस आग से छेदी और जलालुदीन दोनों लोगो के घर में आए बहुत नुकसान हुआ घर में कुछ नहीं बचा सब जलकर राख हो गया।
इतना ही नहीं उन लोगों के पशु भी जल गए । उसमें बहुत सारी बकरियों की संख्या थी। जो पूरी तरह से जल चुकी थी। इस दौरान
चंदन यादव (ग्राम प्रधान), पंकज पांडे, नितेश पांडे, अशोक , प्रेम शर्मा, योगेंद्र यादव, विशाल यादव, मुन्ना, अंश पांडे आदि ग्रामवासी मौजूद थे।