मईल/देवरिया (राष्ट्र की परम्परा)
स्थानीय थाना क्षेत्र के तेलिया कला के दियाराक्षेत्र में कंबाइन की चिंगारी से आग लगने के कारण की गेहूं की खड़ी फसल धू धू कर जलने लगी खेतों में काम कर रही किसान और लोगों ने अपने अथक प्रयास से आग पर काबू पा लिया, जिससे हजारों एकड़ फसल जलने से बच गई।