शाहजहांपुर (राष्ट्र की परम्परा)जैतीपुर थाना गढ़िया रंगीन क्षेत्र के ग्राम जरगवां में रविवार की देर रात खेत पर इकट्ठी धान की फसल में आग लग गई,जिससे करीब 20 कुंतल धान जलकर राख हो गया ।खेत मालिक नें रंजिशन फसल में आग लगाने का आरोप लगाकर थाने में प्रार्थना पत्र दिया है।गढ़िया रंगीन के रिंकू ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि उसनें गांव जरगवां स्थित खेत में धान की फसल काटकर इकट्ठी की थी, रविवार की शाम खाना खानें घर आया तो पुरानी रंजिश को लेकर गांव के ही निरभान व गौतम ने पेट्रोल डालकर फसल में आग लगा दी।जिससे 20 कुंतल धान जलकर राख हो गया । उसने बताया कि मौके पर जब बटाईदार नें आग लगाने का कारण पूछा तो गाली गलौज कर झगड़े पर अमादा हो गए।तमंचा दिखाते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
धान की फसल में लगी आग 20 कुंतल धान जलकर हुई राख
RELATED ARTICLES
