
बहराइच (राष्ट्र की परम्परा) । जिले के प्राथमिक विद्यालय टिकुइया में शुक्रवार को मध्यान भोजन बनाते समय गैस सिलैंडर से अचानक रसोई घर में आग लग गई,जिसके चलते रसोई घर में रख्खा सामना जल गया।
विद्यालय के बच्चों ने भाग कर जान बचाई जहां ग्रामीणों की मदद से शिक्षकों ने आग पर काबू पाया,विशेश्वरगंज विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय टिकुइया में प्रतिदिन की तरह शुक्रवार सुबह बच्चे स्कूल पहुंचे और कक्षा एक से कक्षा पांच तक संचालित विद्यालय में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे जबकि रसोई घर में रसोईया मिड डे मील का खाना बना रही थी जहां खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में लीकेज से आग लग गई,आग की लपट देख रसोइया ने सूचना प्रधानाध्यापक को दी वही आग देख छात्रों में अफरा तफरी मच गई और सभी बच्चे इधर-उधर भागने लगे दमकल विभाग को प्रधानाध्यापक ने सूचना दी जहां मौके पर ग्रामीणों की मदद से सभी ने आग पर काबू पा लिया,हालांकि तब तक रसोई घर में रख्खा सामान और सिलैंडर जलकर राख हो गया।
More Stories
संस्कृत पढ़ने गया विनय बना खूनी!
मोहर्रम का मातमी जुलूस श्रद्धा और अकीदत के साथ संपन्न, दुलदुल घोड़ा बना आकर्षण का केंद्र
प्रेम की जीत: मुस्लिम युवती ने हिंदू युवक से की मंदिर में शादी, अपनाया नया नाम