
फाइनेंस कंपनी ने मौका निरीक्षण कर कार्यवाही का दिया आश्वासन
हाल ही में लोन पर लिया था ई- रिक्शा
महराजगंज(राष्ट्र की परम्परा)। सदर तहसील अंतर्गत पकड़ियार बुजुर्ग में शुक्रवार रात्रि करीब 12:30 अज्ञात कारणों से आग लगने से घर में रखा नगदी सहित मोटरसाइकिल ,ई-रिक्शा और कई अन्य कीमती सामान जलकर खाक हो गया। सिंदुरिया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत पकड़ियार बुजुर्ग में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ग्रामीणों ने अचानक आग लगने की शोर मचाई, आग इतनी भयानक थी कि आग की आगोश में घर में रखा सारा सामान जैसे एक मोटरसाइकिल, दो साइकिल, एक ई- रिक्शा,टीवी,पंखा तथा नगदी सहित अन्य वस्तुए जलकर खाक हो गया ।ग्रामीणों ने फोन कर दमकल को बुलाया दमकल कर्मियों के आने के बाद तथा काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार को जयहिंद अपने समस्त परिवार सहित खाना खाकर सो गए तथा ई-रिक्शा को चार्ज में लगा दिया ,चार्जर बोर्ड हीट होकर शार्ट सर्किट करने लगा जिससे घर मे आग लग गयी और घर मे रखा सारा सामान धू-धू कर जलने लगा।किसी तरह गृहस्वामी और परिजन घर के पीछे से भाग कर अपनी जान बचाई।
हल्का लेखपाल दीपाली सिंह ने बताया कि सूचना पर मौका मुआयना किया गया ग्रामीणों से पूछ-ताछ पर आग लगने का स्पष्ट कारण पता नहीं चल सका है हालांकि घर में रखा कई कीमती चीज जिसमें साइकिल मोटरसाइकिल ई- रिक्शा,पंखा,टीवी और अन्य सामान जलने की पुष्टि हुई है।
More Stories
वन महोत्सव विशेष वृक्षारोपण महाअभियान : ‘एक पेड़ माँ के नाम’ को छात्रों ने दी नई उड़ान
संरक्षित गौवंशों की बेहतर देखभाल के दिए निर्देश, गौशालाओं में औचक निरीक्षण
शिक्षक की गोली मारकर हत्या, शव जंगल में मिला – इलाके में सनसनी