
संत कबीर नगर (राष्ट्र की परम्परा)।
जिले के खलीलाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझरिया गंगा गांव में बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। गांव के एक घर में रखे फ्रिज में अचानक विस्फोट हो गया, जिससे पूरे घर में भीषण आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते कपड़े, बिस्तर, फर्नीचर, बेड, जेवर समेत लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
घटना के समय घर के लोग अंदर ही मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि समय रहते सभी सुरक्षित बाहर निकल आए, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। आग की लपटें उठती देख ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और मिलकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हालांकि तब तक पूरा घरेलू सामान जल चुका था।
पीड़ित परिवार ने बताया कि अचानक फ्रिज से तेज धमाका हुआ और देखते ही देखते आग ने पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। घटना की सूचना स्थानीय प्रशासन व फायर ब्रिगेड को भी दी गई।