December 23, 2024

राष्ट्र की परम्परा

हिन्दी दैनिक-मुद्द्दे जनहित के

अज्ञात कारणों से रिहायसी मंडई में लगी आग गृहस्थी का सामान जलकर हुआ खाक

आजमगढ़ ( राष्ट्र की परम्परा )
सगड़ी तहसील के रौनापार थाना क्षेत्र के करखिया रुस्तम सराय गांव की दलित बस्ती में बीती रात 11:30 बजे के लगभग सुरेश राम पुत्र मैंना के आवासीय मंडई में आग लग गई। आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख हो गया। गृहस्थी का सारा सामान जल गया। सिलेंडर, बक्सा, चारपाई आदि राशन सहित सब कुछ जलकर राख हुआ ।सुरेश इस मंडई में सोया हुआ था आग की लपट आने से वह जान बचाकर भागा, शोर करने पर ग्रामीण इकट्ठा हुए। जब तक लोग आग बुझाने का प्रयास करते तब तक दोनों मंडई जलकर राख हो गई ।सुरेश का कहना है कि मंडई में किसी ने आग लगाई है,हमारा जमीनी विवाद चल रहा है। रौनापार पुलिस रात में ही मौके पर पहुंची। इसकी सूचना पीड़ित सुरेश द्वारा तहसील प्रशासन व जिला को दे दी गई है।