

गोरखपुर (राष्ट्र की परम्परा)। जिले के रामगढ़ताल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर चौक स्थित संजय फेक्चर क्लिनिक में गुरुवार देर शाम अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना की जानकारी मिलते ही अस्पताल कर्मियों ने आग बुझाने का प्रयास किया और तत्परता से अग्निशमन विभाग को सूचना दी।
सूचना पर दमकल की दो गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। हादसे के समय अस्पताल में करीब 30 मरीज भर्ती थे, जबकि डॉक्टर का आवास भी अस्पताल के पिछले हिस्से में स्थित है।
बताया जा रहा है कि आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। लपटों की वजह से अस्पताल परिसर के लान में लगे स्टील और एल्युमिनियम शीट्स पिघलकर गिरने लगे। धुआँ उठते ही स्थानीय लोग भी घटनास्थल पर जुट गए और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दमकलकर्मियों की तत्परता से आग पर समय रहते नियंत्रण पा लिया गया।